चखा नहीं है स्वाद अभी तक
इसीलिए है चाह नहीं
एक कणिका भी गर चख ले
तेरे सुख का पार नहीं
करूँ लक्ष्य फिर उसी एक का ।
जिसमें आनंद भरा अपार ॥
और त्याग दूँ अन्य सभी कुछ ।
मानुस जनम करुँ साकार ॥
रचायता :- तन्मय जैन
जिसने ध्याया वीतराग को ।
राग उसी का रीत गया ॥
हुआ सार्थक जन्म उसी का ।
कर्म शत्रु जो जीत गया ॥