वाराणसी में गर्भ कल्याणक | Varanasi me Garbh Kalyanak

वाराणसी में गर्भ कल्याणक हर्श छा गया,
नाचो सारे झूमो सारे, तीन लोक का नाथ आ गया

१. घोलो केसर रंग गुलालजी…२
गाओ सब मिल मंगलाचारजी…२
कर्म भूमि में कल्प तर मानो आज आ गया
नाचो सारे…वाराणसी में…

२. जाने अपना, ज्ञान स्वभाव जा…२
माने निज को, ज्ञायक भाव जो…२
भव्य जनों के पुण्यफलों का काल आ गया
नाचो सारे… वाराणसी में…

१० आलाप : हे… हे… हे जी रे…
छाई खुशहाली नगरी में आज
वाराणसी में मंगल प्रभात हो जी रे…

३. इंद्र-इंद्रणी सब मिल आये
उत्सव मनाये आज रे, आया जन्म कल्याण आज रे
झूम रही हैं, धरती सारी झूम रहा आकाश रे, आया जन्म…

४. चलो सब मिल, चलों वाराणसी…२
जाने फिर कब आयें ये अवसर. …२
जन्म मरण के क्षय करने का स्वकाल आ गया
नाचो सारे… वाराणसी में…

रचयिता - डॉ. विवेक जैन, छिंदवाडा

3 Likes