ध्रौव्य क्या पर्याय है

ध्रौव्य क्या पर्याय है यदि है तो कैसे

धौव्य पर्याय(अंश) है

कैसे और कोई आगम प्रमाण है क्या

प्रश्न धौव्य किसे कहते हैं?

उतर प्रत्यभिज्ञान की कारणभूत द्रव्य की किसी अवस्था की नित्यता को धौव्य कहते हैं अर्थात् उत्पाद-व्ययरूप दोनों पर्यायों में द्रव्य के निरन्तर विद्यमान रहनेवाले नित्य अंश को घ्रीव्य कहते हैं। - जिनधर्म-विवेचन

1 Like