अन्नतानुबंधी कषाय सम्बंधी

अनंतानुबंधी कषाय कर्म चारित्र मोहनीय की प्रकृति है तो अनंतानुबंधी क्षय से कौन सा चारित्र प्रकट होता है?

2 Likes

जी वैसे तो इस प्रश्न का ये उत्तर नही है लेकिन आगामी प्रश्नों के उत्तर इसी में समाहित हैं तो ये तो अवश्य मननीय है। :point_down:

बाकी अनन्तानुबन्धी के अभाव में/-
• रहता तो जीव को व्रत के अभाव रूप असंयम ही है और
• परन्तु जितने अंश में कषाय का अभाव हुआ उतने अंश में वीतरागता रूप सम्यक चारित्र प्रकट निश्चितरूपेण हुआ है।

1 Like