6 महीने 8 समय में 608 जीव ही मोक्ष जाते हैं । Assume a hypothetical scenario, अगर 6 महीने 6 समय में केवल 2 जीव ही मोक्ष जाएं तो अगले २ समय में 606 जीव मोक्ष जाएंगे। ( Now assume SHIFTING REFERENCE TIME to this time ) अब इस reference time के अगले 6 महीने 6 समय में 2 जीव मोक्ष जा सकते हैं, उसके अगले २ समय में 606 जीव मोक्ष जाएंगे। यह क्रम तो कभी टूटेगा ही नहीं।
Actually, I want to ask that is this rule of 6 months 8 samay valid at any point of time ? Means if we see any period of 6 months 8 samay, exact 608 jeev would have gone moksh ??
Because a fixed reference point is not possible.
Example, IRCTC ki website पर हमको एक महीने में एक ID पर ६ टिकट बुक करने को मिलती है लेकिन उसका रेफरेंस प्वाइंट हर महीने की 1 तारीख से शुरू होता है मतलब अगर किसी ने पिछले महीने की 31 तारीख को 6 टिकट बनाई होंगी फिर भी अगले महीने की 1 तारीख को वह टिकट फिर से बना सकता है।
I think, spread of moksh can never be concentrated at some samay (can not happen in bulk at the same time). It is always dispersed in 6 months 8 samay, otherwise, once concentrated at some samay, there is no remedy to disperse the time of moksh.