विदेह क्षेत्र में आयु

विदेह छेत्र में हमेशा चौथा काल रहता है । और कथन है कि विद्यमान 20 तीर्थंकरो की आयु आदिनाथ भगवान् कि आयु जितनी है । परन्तु चौथे काल में भी आयु क्रम से घटती है जैसे - काल के प्रारम्भ में उत्कृस्ट आयु (84 लाख * 84 लाख * 84 लाख) और काल के अंत में आयु 1000- 100 वर्ष ।

तो क्या ऐसे ही अलग अलग विदेह छेत्र में अलग अलग तरह का चौथा काल वर्तता है या सभी विदेह छेत्रो में चौथे काल के प्रारम्भ जैसा काल रहता है ?

1 Like

चौथे काल की आदि जैसी स्थिति हमेशा रहती है।

6 Likes