टन टन टन टेलीफोन…
सिद्ध प्रभु का आया फोन।
यह दुनिया है अजब निराली,
चार गति में दुःख है भारी।
इन दुःखों की बात सुनी तो
चेतन हो गया बिल्कुल मौन । टन टन …
चार गति में अब न रहूंगा
सम्यक् दर्शन अभी करुंगा।
सिद्ध प्रभु सच्चे साथी हैं।
इस दुनिया में अपना कौन ॥ टन टन …