सुर से सुनाऊँ, सरगम से सुनाऊँ, नई धुन से सुनाऊँ महिमा।
महिमा अरहंत नाम की, महिमा सिद्ध नाम की।।टेक।।
आदि जिनका नाम है, कैलाश जिनका धाम है।
ऐसे आदिप्रभु को, बारंबार प्रणाम है।।१।।
वासु जिनका नाम है, चम्पापुर जिनका धाम है।
ऐसे वासुपूज्य को, बारंबार प्रणाम है।।२।।
नेमि जिनका नाम है, गिरनार जिनका धाम है ।
ऐसे नेमिनाथ को, बारंबार प्रणाम है।।३।।
वीर जिनका नाम है, पावापुर जिनका धाम है।
ऐसे वीर प्रभु को, बारंबार प्रणाम है।।४।।