श्री जिन मेरा सदा है तुमको नमन | Shri Jin Mera Sada Hai Tumko Naman

मंगलाचरण
(तर्ज - तेरी पनाह में …)

श्री जिन मेरा सदा है तुमको नमन
तुम्हें देख आज खुला ये ज्ञान गगन ।।टेक।।

अरहंतो को वंदन मेरा,
सिद्ध प्रभु आदर्श बनाना ।
जैन धर्म की अद्भुत वाणी,
जिनवाणी को उर में बसाना ।
हो…ऽ…
करुणा की छांव में हमें रखना…
श्रीे देव शास्त्र गुरु ही है शरना…।
श्री जिन …२

आचार्य आचार सीखते,
उपाध्याय उपदेश सुनाते ।
उनके पथ को वंदन मेरा
भूल ना हो ये आशा करता।
हो…ऽ…
सर्व साधुओं की राह पर चलना …
श्री देव शास्त्र गुरु ही है शरना …।
श्री जिन …२

9 Likes

Awesome rachna😊

2 Likes