समवसरण आएँ भक्तों की टोलियाँ | Samavsaran aaye bhakto ki toliyaan

समवसरण आएँ भक्तों की टोलियाँ-२
सीमंधर के दर्शन कर के सभी बोलो- जय सीमंधर।।टेक।।

चूहा भी आया, बिल्ली भी आई। शेर भी आया, गाय भी आई ।।
सीमंधर के दर्शन करके सभी बोलो- जय सीमंधर।।१।।

समवसरण की छटा निराली । वहाँ छाई रहती हरियाली ।।
सीमंधर के दर्शन करके सभी बोलो- जय सीमंधर।।२।।

चक्रवर्ती को प्रश्न हुआ है। ये छोटे से जीव कौन हैं?
सीमंधर ने उत्तर दीनाभरतक्षेत्र के कुन्दकुन्द हैं ।।
सीमंधर के दर्शन करके सभी बोलो- जय सीमंधर।।३।।