निर्मोही को वंदन | Nirmohi Ko Vandan

ज्ञान वैराग्य का उर में स्पंदन,
शिवमार्ग आरोही निर्मोही को वंदन
निर्मोही…निर्मोही… निर्मोही को वंदन ।।

जिन मार्गी, अहो भावी, प्रभु का अभिनन्दन
निर्मोही…निर्मोही… निर्मोही को वंदन ।।

सिद्धो संग केलि करने को जिन आज्ञा है धारी ।
कृत्य कृत्य हो गए प्रभुजी संयम भाव शृंगारी ।
अनंत भवो का अब होगा खंडन ।। निर्मोही…

मैं चेतन हूँ ध्रुव निश्चय कर स्वयं स्वरुप निहारा ।
व्रत परिषह तो स्वतः पलेंगे, कर्मों की धधकती ज्वाला ।
अलिप्त हो निज आतम का सिंचन ।। निर्मोही…

Lyrics by- Gyayak Ji