मुझे है स्वामी उस बल की दरकार । Mujhe Hai Swami Us Bal

मुझे है स्वामी उस बल की दरकार।
जिस बल को पाकर के स्वामी, आप हुए भव पार।।टेक।।

अड़ी खड़ी हों अमिट अड़चनें, आड़ी अटल अपार।
तो भी कभी निराश निगोड़ी, फटक न पावे द्वार ।। मुझे है…।।1।।

सारा ही संसार करे यदि, मुझसे दुर्व्यवहार।
हटे न मेरी सत्य मार्ग से, श्रद्धा किसी प्रकार ।। मुझे है…।।2।।

धन-वैभव की जिस आँधी से, अस्थिर सब संसार।
उससे भी न जरा डिग पाऊँ, मन बन जाए पहाड़ ।। मुझे है…।।3।।

असफलता की चोटों से नहीं, मन में पड़े दरार।
अधिक अधिक उत्साहित होऊँ, मानूँ कभी न हार ।।मुझे है…।।4।।

दुख दरिद्रता रोगादिक से, तन होवे बेकार।
तो भी कभी निरुद्यम हो नहीं, बैठूँ जगताधार ।। मुझे है…।।5।।

देवांगना खड़ीं हों सन्मुख, करती अंग विकार।
सेठ सुदर्शन सा मैं होऊँ, लगें नहीं अतिचार ।। मुझे है…।।6।।

जिसके आगे तन-बल धन-बल, तृणवत तुच्छ असार।
पाऊँ प्रभु आत्मबल ऐसा, महामहिम सुखकार ।। मुझे है…।।7।।

  • बा. ब्र. पं. रवीन्द्र जी आत्मन्
8 Likes