मन पर कर काबू लाला | Man par kaabu kar laala

मन पर कर काबू लाला ना बन इतना मतवाला
धरले हृदय में ज़रा ध्यान दो दिन का मेहमान।।टेक।।
मतलब की सारी दुनिया ना कर इसमें रंग रलिया
बनता है क्यों नादान दो दिन का मेहमान

कर्जा में नरतन पाया इसको उधार लेके -२
पुण्य की जमानत पाई ऐसा इक़रार करके -२
तेरा में कर्जा दूंगा धर्म व्यापार करके
वादा ही करके लौटा बिजनेस में पढ़ गया टोटा
धरले हृदय में ज़रा ध्यान दो दिन का मेहमान ।।1।।

मंदिर ना जाते लाला कोई ना दान देते -२
बैठे पलंग पर खाना चाय और पान लेते -२
दिन भर की पेट पूजा शाम को आप लेते -२
लेटे ही लेटे लाला दम का गड़बड़ घोटाला
भोजन ने ले ली उनकी जान लालाजी पहुंचे श्मशान ।।2।।