जहाँ महावीर ने जन्म लिया | Jaha Mahavira Ne Janm Liya

जहाँ महावीर ने जन्म लिया, मैं गीत वहां के गाता हूँ |
जिसका कण-कण पावन है, मैं उस भू को शीश नवाता हूँ ||

थी चेत सुधि तेरस महान, अवतरित धरा पर वीर हुआ |
भूमण्डल पर छा गयी शांति, जब महावीर का जन्म हुआ |
इस पावन भू की महिमा सुन, मैं रोज रोज हर्षाता हूँ || (1)

सिद्धार्थ पिता का नौनिहाल, जग की आँखों का तारा था |
त्रिशला माँ के दिल से पूछो वो उनका राज दुलारा था |
उस वीर प्रभु की महिमा सुन, मैं नित-नित शीश झुकता हूँ || (2)

तुम जियो सभी को जीने दो, था धर्म यही जो बतलाया |
हिंसा से मुक्ति नहीं मिलती, ये सबके दिल में ठहराया |
उस वीर प्रभु की पूजा में, श्रद्धा के सुमन चढ़ाता हूँ || (3)

2 Likes

No sound- not playing audio

I will be checking the issue soon. Please be patient.

Our storage quota has been exceeded. Please download the bhajan from this drive link:
https://drive.google.com/open?id=1Lnobn8iw_JBsTF3ozqEscRirYoRp6mOE

आप जो भी पोस्ट करते है कृपया उस भजन ,(तर्ज) अवश्य डालिए गा जिससे भजन गा
ने मैं सहूलियत हो,

फोरम पर आने के लिए आपका धन्यवाद | हम आपके सुझाव पर जरूर काम करेंगे |
इस भजन की लय फ़िल्मी गाने : है प्रीत जहा की रीत सदा, पर आधारित है |