धन्य हुआ है जीवन | Dhanya Hua Hai Jeevan

धन्य हुआ है जीवन हमारा, पुण्य फला है देखो हमारा ।
नगरी में आए जिनराज देखो, परिणति में आए भगवान देखो ।।

सबसे पहले दर्शन को पाकर, जागे हैं मेरे सौभाग्य देखो ।
नगरी में आए जिन राज देखो ।। धन्य हुआ…

आनंद छटा मुखड़े पर झलके ।
ज्ञान गुलाल से जीवन महके ।
हे प्रभु तुम रे दर्शन से जाना ,
मैं भी बनूं भगवान देखो ।। धन्य हुआ…

हे देवी तुम धन्य बनी हो ।
मुझसे पहले शिव पाओगी ।
लाओ मुझे दो बाल तीर्थंकर,
जन्म कल्याण मनाएं प्रभु का ।। धन्य हुआ…

Lyrics- Pt. Shri Abhaykumar Ji, Deolali