धन धन साधर्मीजन मिलनकी | dhan-dhan sadharmi milan ki

धन धन साधर्मीजन मिलनकी घरी,
बरसत भ्रमताप हरन ज्ञानघनझरी ।।टेक. ।।

जाके विन पाये भवविपति अति भरी ।
निज परहित अहित की कछू न सुधि परी।।१ ।।धन. ।।

जाके परभाव चित्त सुथिरता करी ।
संशय भ्रम मोहकी कु वासना टरी।।२ ।।धन. ।।

मिथ्या गुरुदेवसेव टेव परिहरी ।
वीतरागदेव सुगुरुसेव उरघरी।।३ ।।धन. ।।

चारों अनुयोग सुहितदेश दिठपरी ।
शिवमगके लाह की सुचाह विस्तरी।।४ ।।धन. ।।

सम्यक् तरु धरनि येह करन करिहरी ।
भवजलको तरनि समर-भुजंग विषजरी।।५ ।।धन. ।।

पूरवभव या प्रसाद रमनि शिव वरी ।
सेवो अब `दौल’ याहि बात यह खरी।।६ ।।धन. ।।

Artist - पंडित दौलतराम जी

1 Like

Jai Jinendra, I’m finding these song please if anybody have then upload it

अर्थ:
साधर्मी बंधुओं के परस्पर मिलने की यह घड़ी , यह अवसर धन्य है जिससे भ्रमरूपी ताप का नाश होकर ज्ञानरूपी वर्षा होती है । ऐसे अवसर की प्राप्ति के बिना इस भव में , इस संसार में अनेक दुःख पाते हैं स्व और पर के हित और अहित का ज्ञान नहीं होता ।
परभाव अर्थात अन्य के प्रति लगाव की भावना समाप्त होकर चित्त में स्थिरता आती है और संशय , भ्रम , मोह की वासनाएँ रुक जाती हैं । साधर्मी बंधुओं के सत्संग से कुगुरु व कुदेव की सेवा करने की आदत छूट जाती है और हृदय में वितरागदेव व गुरु की भक्ति जाग्रत होती है ।
इस संगति से अपने कल्याण के लिए चारों अनुयोगों पर दृष्टि जाती है , उनकी ओर रुचि होती है और मोक्ष का लाभ व उस मार्ग पर बढ़ने की चाह बढ़ जाती है ।
यह संगति सम्यक्त्वरूपी वृक्ष को धारण करने वाली है , देह व मन को वश में करने वाली है , संसार समुद्र से तारने वाली नौका है व कामदेव रूपी भयंकर सर्प के विष को निरस्त करने वाली है अर्थात साधर्मी बंधुओं की संगति कामदेवरूपी सर्प के विष को दूर करने वाली जड़ी बूटी है ।
पूर्व कर्मों के फलस्वरूप यह मोक्षमार्गरूपी लक्ष्मी मिली है , इसकी साधना करो । दौलतराम कहते है कि यह ही बात खरी है , सत्य है ।

2 Likes