बधाई आज मिल गाओ | Badhai Aaj Mil Gao

बधाई आज मिल गाओ, यहाँ महावीर जन्मे हैं;
बनादो गीत मङ्गलमय, यहाँ महावीर जन्मे हैं।

बिछा दो चाँदनी चन्दा, सितारो नाचते आओ;
सुनहला थार भर ऊषा, प्रभाकर आरती लाओ;
सुस्वागत साज सजवाओ, यहाँ महावीर जन्मे हैं॥(1)

लतायें तुम बलैयां लो, हृदय के फूल हारों से;
तितलियाँ रङ्ग बरसाओ, बहारो की बहारों से;
मुबारकवाद अलि गाओ, यहाँ महावीर जन्मे हैं॥(2)

उमड़कर गंगा यमुना तुम, चरण प्रक्षाल कर जाओ;
अरी धरती उगल सोना, धनद सम कोष भर जाओ;
जगत् आनन्द-घन छाओ, यहाँ महावीर जन्मे हैं॥(3)

सफल हो आगमन इनका, हमें सौभाग्य स्वागत का;
सुखद जिनराज के दरशन, इष्ट साधर्मी सज्जन का;
मङ्गलाचार नित गाओ, यहाँ महावीर जन्मे हैं॥(4)

ऐरावत साथ लेकर, स्वयं ही इन्द्र आते हैं;
हजारो नेत्र लखकर भी नहीं वे तृप्ति पाते हैं;
प्रभु गुणगान मिल गाओ, यहाँ महावीर जन्मे हैं॥(5)

1 Like