अरिहंत मेरा देव है,
सच्चा वो वीतराग है;
सारे जगको जाने है,
मुक्तिमार्ग दिखाते हैं…अरिहंत.
जहां सम्यक् दर्शन-ज्ञान है,
चारित्र वीतराग है;
ऐसा मुक्ति-मार्ग है,
जो मेरे प्रभु दिखाते हैं…अरिहंत.
अरिहन्त तो शुद्धात्मा है,
मैं भी उनही जैसा हूं।
अरिहन्त जैसा आत्मा जान
मुझे अरिहन्त होना है…अरिहन्त.