वैराग्य भावना में आयी इन पंक्तियों में श्री क्षेमंकर मुनि का उल्लेख आता है जो पार्श्वनाथ भगवान के वज्रनाभि चक्रवर्ती के भव की कथा में आता है | इसलिए यह वैराग्य भावना भगवान पार्श्वनाथ के वज्रनाभि चक्रवर्ती भव के ऊपर ही लिखी होनी चाहिए |
1 Like