हेतु किसे कहते हैं , इसकी क्या उपयोगिता है? स्पष्ठ करें।

हेतु किसे कहते हैं ? इसके कितने भेद हैं , इसका प्रयोग कैसे किया जाता है ?

जिसका साध्य के साथ अविनाभाव सम्बंध हो उसे हैतु कहते है ।यथा -आत्मा को सिध्द करने के लिए ज्ञान हेतु है ।न्याय ग्रन्थो में हैतु के २भेद उपलाब्धि,अनुपलब्धि और इनके प्रभेद के रूप में २२भेद स्वीकार किये है ।

3 Likes