किन किन चीज़ों का प्रमाण किया जाता है और कितना ?
परिग्रह परिमाण में इनकी सीमा बाँधें:
भवन
वाहन
दास दासी
भांड
कुप्य
वस्त्र
आभूषण
उपकरण
जूते चप्पल
1 Like
Chakravarti is vrat ko kaise lete honge?
जय जिनेन्द्र
चक्रवर्ती आदि अपनी भूमिका अनुसार लेते होंगे ऐसा कहीं पढ़ने में नहीं आया।
चक्रवर्ती,तीर्थंकर, बलभद्र आदि ये सब महा पुरुष होते है उनके गृहस्थ अवस्था की तुलना हम अपने साथ नहीं कर सकते क्योंकि उनके परिणामों में इतनी दृढ़ता होती है कि छह खंड का साम्राज्य,इतना वैभव छोड़ने में देर नहीं लगती
और
हमे उनके सामने बिंदु जितने परिग्रह में परिमाण करने में भी संकोच होता है,अभक्ष्य आदि छूटना,चारों आहार का रात्रि में त्यागना,सामयिक में बैठना आदि भी कठिन लग रहा है।
ये सामान्य रूप से कथन है। पुरुषार्थ करे तो इसी भव में सप्तम गुणस्थान तक पहुंच सकते है।
1 Like