बेसिक क्लीयरेंस

बाल बोध 1-2-3
वीतराग विज्ञान 1-2-3
तत्त्वज्ञान 1-2
छहढाला
इन सारे सब्जेक्ट्स के जो भी इम्पोर्टेन्ट प्रस्नउत्तर। जिनका ज्ञान होना मोक्ष मार्ग में आवश्यक। किसी के पास है तो प्लीज शेयर करें।:blush:

1 Like

मोक्षमार्ग में आवश्यक केवल एक चीज़ है: “मैं स्वयं परिपूर्ण, शुद्ध भगवान हूँ” – ऐसी प्रतीति। बाक़ी सब ज्ञान का उघाड़ है।

इस सिद्धांत को समझने के लिए कुछ ही सिद्धांतो के ज्ञान की आवश्यकता है:

  • द्रव्य, गुण, पर्याय
  • निमित्त, उपादान
  • निश्चय, व्यवहार
  • द्रव्य स्वरूप, पर्याय स्वरूप
  • जीव का स्वरूप, जीव का स्वभाव

उपरोक्त शास्त्र और पुस्तकें जो आपने ऊपर लिखी है, उनमें important प्रशनोत्तर की तरफ़ ध्यान मत दीजिए। यह सामान्य ज्ञान जो इनमें वर्णित है, वो तो होने योग्य ही है क्योंकि ज्ञान की इतनी breadth के बाद आप ज्ञान की depth में जा सकते है।