क्या हम श्रावक-श्राविका भी बिना नहाये देव दर्शन कर सकते हैं? अगर हां तो मंदिर जी में जाकर किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
यदि ब्रमचर्य का पालन किया हो तो हाथ पैर धो कर मंदिर जी मे जा सकते है,जिनवाणी का स्वादध्याय कपड़े बदल कर, कर सकते है,मन्दिर के पूजन सामग्री को स्न्नान करके प्रयोग में लेना उचित है।
यदि ब्रमचर्य का पालन नही हुआ हो तो बिना स्नान किये मन्दिर जाना उचित नही है।यहां पर सिर के बालों को भी धोना चाहिए,पूर्ण शुद्धि होनी चाहिए
2 Likes