एकेन्द्रियादि को ध्यान होता है क्या?
1 Like
जी हाँ
आगम में ध्यान को ज्ञान एवम किसी अपेक्षासे चारित्र गुणकी पर्याय कहाँ है।
द्रव्य संग्रह में 1 गुणस्थानवर्ती को आर्तध्यान,रौद्र ध्यान ही होता है।
इसीलिए इनको आर्त-रौद्र ध्यान चलता रहता है।
ध्यान कैसा होता होगा? उनका उपयोग कैसा होता होगा?
यह मात्र वे और केवली ही जान सकते है हमारे लिए तो अनुमान करना भी बहुत कठिन है।
7 Likes