क्या भरत क्षेत्र के विजयार्ध पर्वत में अभी भी मोक्ष हो रहा है?
क्षमा करें, द्रव्यसंग्रह में स्पष्ट रूप से प्रमाण है कि विजयार्ध पर्वत पर सदा चतुर्थ काल वर्तता है, अतः स्पष्ट है कि वहाँ से मोक्ष/केवलज्ञान की परिस्थिति सहज है।