पुराने शास्त्र, फ़ोटो आदि को मर्यादित रूप से हटाना

घर में कुछ पुराने शास्त्र है, पुरानी भगवान के फ़ोटो है जो अगर हटाना चाहे तो मर्यादित विधि क्या है? ये usable नहीं है इसलिए मंदिर में भी दान नहीं दे सकते है।

5 Likes

This should be helpful.

Source: WhatsApp group

6 Likes

पुराने शास्त्र, पत्रिकाओं आदि को , आगम सम्मत, और भी किसी विधि से destroy कर सकते हैं क्या? यह बहुत पुराने हो चुकें हैं , पन्ने फट रहे हैंऔर काफी मात्रा में हैं. This is my grandfather’s collection, very old.
क्या shredding करना सही है?

:pray::pray: भारतीय दिगंबर जैन समाज :pray::pray:

सभी साधमीॅ भाई बहनो से निवेदन है जिस के पास पुरानी धार्मिक जैन शास्त्र जिनवाणी हो वे रद्दी वाले को न दे ओर हमारे पास जमा कराए जिससे हम उसे सही जगह पहुँचा कर उसका सही उपयोग कर सके

इस योजना के तहत पेपर मिल मे विनय पूर्वक पूरानी जिनवाणी का रीसाइक्लिंग कर नया कागज बना दिया जाता है जिससे किसी प्रकार का अविनय नही होता है ओर पर्यावरण के संरक्षण मे भी सहयोग होता है।
हमारा phone no. 9376222141 प्रदीप जैन

:books::books: जिनवाणी माता की जय :books::books:

हमारा पता
प्रदीप आर जैन
लक्ष्मी विलास सोसायटी
मकान नंबर 10
गोरवा आईटीआई के सामने
रिफाइनरी गोरवा मेन रोड
बड़ोदरा ( गुजरात )
पीन नं 390016

सम्पर्क
प्रदीप जैन 09376222141
आकाश जैन 08866762339
राकेश जी जैन 09824025056
( मधुलीका)

अहमदाबाद में सम्पर्क
प्रवीण भाई गांधी
9824635580

2 Likes

इसमें एक सावधानी यह भी रखना चाहिए कि आपके पास कोई ऐसा दुर्लभ शास्त्र हो जो सामान्य रूप से अभी उपलब्ध नहीं हो/या अभी प्रकाशित ना होता हो, तो उसकी यथासंभव रक्षा करके उसको योग्य स्थान पर भेजा जाए। ऐसे में हमारी जो जैन संस्थाएँ ग्रंथों की रक्षा के लिए उनको digitalise करती हैं अथवा उनको physical फ़ॉर्मैट में सुरक्षित करती हैं, हमको उनकी सहायता लेनी चाहिए और उनसे सम्पर्क करना चाहिए।

2 Likes

क्या एसी जैन संस्थाओं की जानकारी मिल सकती है जो digitilize करती हैं?

यह जानकारी भी उपयोगी होगी कि जीर्ण- शीर्ण जिनवाणी को किसी तरह की विराधना ना करते हुए नष्ट कैसे किया जाये. कागज रीसाइकिल करने के अतिरिक्त और क्या उपाय है.

क्या shredding करना सही है?

1 Like

Aap jinswara se bhi contact kr skti hain. Yah bhi digitalized Forum hai.
@Sulabh @Divya thik hai na?

1 Like

I found this article recently. It has some good points.