बड़े फल अभक्ष्य क्यों?

बड़े फल अभक्ष्य की श्रेणी में क्यों आते हैं?

1 Like

Because they are a home to many living beings.

2 Likes

ऐसा कोई मर्यादा से सम्बंधित कारण नही है, [यदि यहाँ मैं गलत हूँ, तो विद्वज्जन @Sayyam ji मार्ग दिखायें], फिर भी इन्हें अभक्ष्य कहा गया है, क्योंकि /-

• बड़े फलों का आकार सामान्य फल-सब्जी आदिक से कुछ ज्यादा ही बड़ा होने से उन्हें बनाते/बिनारते/खाते समय परिणाम बिगड़ने के भय है, कि मानो हम कोई जीव का ही भोजन कर रहें हैं।

• ऐसा भी कहते सुना है कि मुख्यतः तरबूज़ का रंग गहरा लाल होने से उसे खाते समय पुनः परिणाम बिगड़ने के भय है।

And yes…

:innocent:

यदि ऐसा माने तो जिसने मांसाहार बनते हुए कभी न देखा उसको बड़े फल बनाते समय ऐसे भाव आ ही नही सकते ।

1 Like

सम्भव है, लेकिन यही एकमात्र कारण नही बताया न!