आत्मानुभव में कौन सा प्रमाण?

आत्मनुभव स्वानुभव प्रत्यक्ष में होता है। परन्तु आत्मा के संबंध में और कौन-कौन से प्रमाण हो सकते हैं और उनका स्वरूप किस प्रकार होगा?

नोट- प्रत्यक्ष और परोक्ष प्रमाण के सभी भेदों की अपेक्षा से प्रश्न का उत्तर अपेक्षित है।

4 Likes

आत्मानुभव भावश्रुत ज्ञान में होता है।वहां ज्ञान तो परोक्ष ही है किंतु जो आनंद आया वह प्रत्यक्ष है अतः उसको स्वानुभव प्रत्यक्ष कहते हैं।
वहां प्रदेश प्रत्यक्ष नहीं है किंतु आनंद प्रत्यक्ष है जैसे गूंगा मिश्री खावे ।

  • रहस्यपूर्णचिट्ठी
2 Likes

क्या आप यह पूछ रहे है कि स्वानुभूति से तो आत्मा की सिद्धि है किंतु अन्य किस किस प्रकार से आत्मा की सिद्धि होती है? परोक्ष एवं प्रत्यक्ष प्रमाण से सिद्धि।

मुख्यतया आगमपरोक्ष प्रमाण, अनुमान प्रमाण तथा प्रत्यक्ष प्रमाण से आत्मा की सिद्धि है।
सामान्य रूप से सभी प्रमाणों से आत्मा की सिद्धि है।