पांच प्रमाण के बारे में विस्तार से विवेचन किस शास्त्र में मिलेगा?

पांच प्रमाण के बारे में विस्तार से विवेचन किस शास्त्र में मिलेगा?

1 Like

किन प्रमाण की बात आप कर रहें हैं? (प्रश्न का संदर्भ क्या है?)

https://www.jainkosh.org/wiki/प्रमाण

यदि मति-श्रुत-अवधि-मन:पर्यय-केवल ज्ञान,
इन पाँच प्रमाणों की बात है, तो तत्त्वार्थ सूत्र की टीकाओं में सूत्र क्रमांक- 9 से 12, इनको व्याख्याओं में विस्तृत-तर्क पूर्ण विवेचन आप प्राप्त कर सकतें हैं।

यदि स्मृति-प्रत्यभिज्ञान-तर्क-अनुमान-आगम,
इन पांच परोक्ष प्रमाणों की बात है, तो न्यायदीपिका आदि जैन-न्याय ग्रंथों में विस्तृत वर्णन प्राप्त होगा।

3 Likes