गौतमस्वामी द्वारा लिखा यतिप्रतिक्रमन ग्रंथ दिगम्बर ग्रंथ है या श्वेताम्बर?

श्वेताम्बर ग्रन्थ ही होगा क्योंकि श्वेताम्बर मान्यता में ही ऐसा माना जाता है कि श्री गौतम स्वामी ने ग्रन्थ लिखे
दिगम्बर मान्यतानुसार गौतम स्वामी जी ने ग्रन्थ लिखे ही नहीं थे

5 Likes

प्रतिक्रमण संकलित क्रती है जिसमे दिगम्बर आमना के कई आचार्यों की गाथाएं समाहित है और जो पूर्वर्ती आचार्यों से प्राप्त हुई है

1 Like