द्रव्यानुयोग संबंधी

धर्म अधर्म और काल और आकाश में प्रतिसमय किसका उत्पाद व्यय होता है

आकाश सभी द्रव्यों को स्थान देने में निमित्त है। १ समय में हर जीव और पुद्गल द्रव्य किसी का किसी प्रदेश या प्रदेशों पर स्थित होगा। उस समय आकाश की पर्याय ऐसी होगी जो उन सभी द्रव्यों को उनके respective प्रदेशों पर स्थित होने पर निमित्त होगी। हर समय हर द्रव्य का प्रदेश बदलता रहेगा, उसी प्रकार आकाश की पर्याय भी उन बदलते प्रदेशो के साथ स्वयं बदलती रहेगी। ध्यान रहे आकाश की पर्याय केवल निमित्त है।

इसी प्रकार से बाकी तीन द्रव्यों का भी समझ लीजिये।

8 Likes