जागृत अवस्था और स्वप्न अवस्था मे किये गए परिणामो का फल क्या समान होता है?

स्वप्न अवस्था के परिणामो का विवेचन किस ग्रंथ में है?

तत्त्वार्थसूत्र जी की टीकाओं में ,जहाँ दर्शनावरणीय कर्म के संबंध में विचार किया हो ।

● कुछ बिंदु ।-

  1. यदि सुप्त अवस्था मे ही जीव का मरण हो जाये , तो वह उन्ही परिणामों में मृत कहलायेगा , जो उसके उस समय थे । ( clear )
  2. स्वप्न में भी हमारे वही परिणाम होंगे , जो हमारे दिन भर से चले आ रहें हैं , कोई विशेष या अलग परिणाम नही होंगे।
  3. जागृत अवस्था के परिणामों को बुद्धिपूर्वक कहा है ,जबकि स्वप्नावस्था को तो अर्धमृतक की अवस्था कहा है। अतः फल समान नही कह सकते ।
    विचार करें ।
5 Likes

बहुत सही । धन्यवाद

1 Like

क्या स्वप्न अवस्था में आयु बंध होता है?

जी हां , बिल्कुल हो सकता है ।

1 Like