लब्धि(भावेंद्रिय) और धारणा ज्ञान

लब्धि(भावेंद्रिय के लब्धि और उपयोग भेदों में से एक) और धारणा ज्ञान में किस प्रकार से अंतर किया जाए?

1 Like

धारणा व्याप्य और लब्धि ज्ञान व्यापक है,लब्धि ज्ञान चारों क्षयोपशम ज्ञानो में
घटित होता है ,और धारणा सिर्फ मतिज्ञान का एक भेद है।

2 Likes

क्या धारणा उपयोग (भावेंद्रिय के लब्धि और उपयोग भेदों में) रुप भी हो सकती है?

धारणा ज्ञान का भेद है, इसलिए उपयोग रूप ही है