जैन धर्म मे मस्तिष्क का स्थान

जैन धर्म मे मन औऱ आत्मा का तो स्थान है, उनका कार्य भी प्रतिपादित है, किन्तु मस्तिष्क का क्या कार्य है ( जैन धर्म के अनुसार ) ? विज्ञान जगत में हमारे मतिज्ञान का कार्य मस्तिष्क द्वारा मान्य है, क्या जैन धर्म मे भी इसे कोई स्थान दिया गया है/ प्रक्रिया बताई गई है?

5 Likes

जैन धर्म में मस्तिष्क कोई स्वतन्त्र इन्द्रिय नहीं है सर्वोंग से ही ज्ञान होता है वाकि अंगों की तरह मस्तिष्क भी शरीर का एक अंग है बस सब अंगों में यह सर्वोत्कृष्ट अंग माना जाता है

1 Like

क्या हम इस मान सकते है , जैसे घ्राण इंद्रिय के ज्ञान में नासिका निमित्त है वैसे ही इन्द्रियों के साथ ज्ञान के लिए मस्तिष्क भी एक निमित्त है?

1 Like

विज्ञान भी मस्तिष्क को ही इंद्रियों द्वारा ज्ञान ग्रहण करने के लिए मुख्य स्रोत मानता है।

जैन धर्म की अपेक्षा क्या कोई स्थान/ क्रिया विशेष इसे प्रदान है अथवा प्रदान की जा सकती है?

किन्तु विज्ञान तो सिद्ध कर चुका है कि ज्ञान का संचार मस्तिष्क के माध्यम से ही होता है। अथवा ऐसा कहें कि मस्तिष्क ही ज्ञान है।

Consciousness अपने आप में एक mystery है । यह विषय सदीयों से दार्शनिक तथा वैज्ञानिक जगत का बहुत ही विवादापन्न विषय रहा है । आज तक इस विषय में कोई एक मत नहीं बन सका ।


Descartes के बाद विज्ञान एवं दर्शन दोनों इस बात को समझने में प्रयास करते आ रहे है कि मन (mind) और मस्तिष्क (brain) एक ही है या अलग अलग । Descartes का तो यह स्पष्ट रूप से कहना था कि ये दोनों भिन्न भिन्न है (mind-body dualism) । उसके बाद इस विषय पर अनेक विवाद चलते रहे । अनेक मत प्रस्तुत हुए - Functionalism, Identity theory, Eliminativism, Behaviorism etc.

सामान्य रूप से कहें तो यदि कोई प्रश्न है जो सभी को परेशान करता रहा है वह यह है -

How on earth could this piece of pallid whitish-grey matter (skull), even if it were fully functioning and connected to the rest of a living human being, be responsible for the amazing technicolour dreamcoat of consciousness?

- K. T. Maslin (2001), An Introduction to the Philosophy of Mind, p. 4

इस प्रश्न ने सभी को - philosophers, biologists, neuroscientists, psychologists, linguists, computer scientists (AI) परेशान किया है ।


उपर्युक्त दोनों बातें सही तो है, किन्तु कथञ्चित्, सर्वथा नहीं ।

Science and Philosophy - both have a different take on this issue. Some argue for an identity (अभिन्नता) between mind and brain (मन / चेतना एवं मस्तिष्क), some others argue that these two are radically different. For mind-brain identity, see J. J. C. Smart (Mind Brain Identity Thesis), David Armstrong etc. For the opposite view, that mind and brain are different from each other, see Descartes,Thomas Nagel (What is it like to be a bat?), David Chalmers (on the ‘hard’ problem of consciousness) John Searle (Chinese Room Argument) and others.


जैनदर्शन के संदर्भ में -

1. भगवती आराधना में औदारिक शरीर के प्रकरण में एक उल्लेख प्राप्त हुआ है -

मस्तिष्क, मेद, ओज, शुक्र - चारों एक एक अंजलि प्रमाण है । (1033)

- जैनेन्द्र सिद्धांत कोश, भाग 1, पृ. 472

2. काय एवं गति मार्गणा को साथ-साथ देखे तो मनुष्य गति के जीवों का औदारिक शरीर एवं तिर्यञ्च गति के जीवों के औदारिक शरीर के निर्माण में विशेषता का होना स्वाभाविक है । निमित्त-नैमित्तिक संबंध भी उसी के अनुसार यथायोग्य बनेंगे।

3. जैनदर्शन में मस्तिष्क, मन एवं चेतना / उपयोग - तीनों भिन्न है।


इस पूरे विषय पर जैन दर्शन के परिप्रेक्ष्य में और खोज होनी चाहिए। प्रश्न उपस्थित करने के लिए बहुल बहुत धन्यवाद ।

10 Likes