अकाल मरण सम्बंधित

अकाल मरण किस किस जीव का होता है
और आगम के अनुसार किन किन महापुरषो का हुआ है प्रमाण आपेक्छित है

अकालमरण = कदलीघात मरण = अपवर्तित आयु
अनपवर्ती आयु का सूत्र - तत्त्वार्थसूत्र अध्याय 2 सूत्र 53
औपपादिकचरमोत्तमदेहासंख्येयवर्षायुषोsनपवर्त्ययुष:
एवं टीकाएँ।

विस्तार से पुनरावलोकन करके लिखता हूँ।

1 Like

क्या पांडवो का अकाल मृत्यु हुई थी

कदली घात मरण के 8 निमित्त कारण कहे हैं -

भा.पा./मू./२५ विसवेयणरत्तक्खय-भयसत्थग्गहणसंकिलिस्साणं। आहारुस्सासाणं णिरोहणा खिणए आऊ।१२। = विष खा लेने से, वेदना से, रक्त का क्षय होने से, तीव्र भय से, शस्त्रघात से, संक्लेशकी अधिकता से, आहार और श्वासोच्छ्‌वास के रुक जाने से आयु क्षीण हो जाती है। (इस प्रकार से जो मरण होता है उसे कदलीघात कहते हैं) (ध.१/१,१,१/गा.१२/२३); (गो.क./मू./५७/५५)।

2 Likes

किसी महापुरुष के कडलीघा त मरण का ऊलेख् आता है क्या