क्या निर्वाण तिथि के पूर्व लाड़ू बनाकर रखना उचित है? क्योंकि जब यह पता चलेगा कि निर्वाण हुआ है उसके बाद ही तो लाड़ू बनेंगे।
यह उत्तर विवेक की अपेक्षा रखता है।
निर्वाण होने के बाद लाडू का बनाना तब तो सही था जब भगवान महावीर को अथवा अन्य तीर्थंकरों को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी और जनसमान्य को इसकी खबर नहीं थी, किंतु आज के समय में हमें तिथि का ज्ञान पहले से ही है अतः लाडू पहले से तैयार करके रखना एक व्यवस्था मात्र है, इसमें अन्य किसी प्रकार के तर्क आदि की आवश्यकता दिखाई नहीं देती।
8 Likes