तीर्थंकर प्रकति संबंधित

क्या स्त्री पर्याय मे तीर्थंकर प्रकृति का बंध हो सकता है और नहीं तो क्यों
प्रमाण आपेक्छित

तीर्थंकर प्रकृति बंध सम्यकदृष्टि पुरुष और नपुंसक दोनों को हो सकता है।
पुरुष मनुष्यगति के और नपुंसक नारकी जिन्होंने मनुष्य अवस्था मे तीर्थबकर प्रकृति बंधी हुई हो।
द्रव्य स्त्री के तीर्थंकर प्रकृति संबंधित प्रथमानुयोग या करणानुयोग कहीं पर पढ़ने में नही आया है।
सभी जगह पुरुषों ने ही बंधी है।

4 Likes

मात्र पुरुष ही तीथकर प्रकृति का बंध करना प्रारंभ कर सकता है।

5 Likes

जय जिनेंद्र
कृपया किनकी टीका में व्याख्या है ये बताये