दशलक्षण में हरी का त्याग

क्या दशलक्षण में हरी सब्जियों और फलों का त्याग सिर्फ संयम और त्याग भावना के लिये ही होता है या कोई और कारण भी है।

7 Likes

मुख्य कारण तो राग की हीनता और आसक्ति का अभाव है। संयम आदि तो इसके बाद हैं(इसका अर्थ संयम आदि को हीन बताना नहीं है)।
क्योंकि स्व - पर मुख्य स्व होता है; अतः राग और आसक्ति की हीनता मुख्य है और जब रागादि हीन होगें तो संयम आय बिना रहेगा नहीं। अतः दोनों एक साथ ही होते हैं। अगर किसी को दोनों एक साथ नहीं हो रहे तो समझना स्वयं कुछ कमी है…

8 Likes

मुख्यता अहिंसा की है

4 Likes