अष्टांग नमस्कार

अष्टांग नमस्कार क्यों नहीं करते हैं?

@gaurav_ukhalkar जी
कृपया प्रश्न स्पष्ट कीजिए,
अष्टांग नमस्कार कौन नही करते ? किसे नही करते ?

हम जो करते है वह पंचांग नमस्कार ही होता है
2 हाथ
2 पैर
सिर
अष्टांग में तो आठ अंग होते हैं
साष्टांग और अष्टांग एक ही है

शायद उसमें शील का दोष आता हो

जहाँ तक ज्ञात है ऐसा कुछ नहीं है कि साष्टांग नमस्कार करना चाहिए अष्टांग नमस्कार नहीं, और ऐसा कहीं पढ़ने को भी नहीं आया कि अष्टांग नमस्कार में शीलादि दोष लगते हैं। मैंने कुछ लोगों को अभी भी अष्टांग नमस्कार करते देखा है। इसमें कोई भी विरोध पूर्वापर नहीं लगता दिखाई देता। यह तो विकृत मानसिकता की बात है कि अष्टांग नमस्कार से शील का दोष लगता है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हाँँ ऐसा जरूर है कि हर एक मंदिर का क्षेत्रफल/व्यास एक जैसा नहीं होता और नाहिं उसमें हर कोई इस प्रकार से अष्टांग नमस्कार ही करता है कारण कि जगह का अभाव है।