निर्विचिकित्सा अंग | रुक्मणि रानी की कथा

बृहद द्रव्यसंग्रह में “निर्विचिकित्सा अंग” के प्रकरण में “रानी रुक्मणि की कथा” का उदहारण आया है | कृपया उनकी कथा बताएं | या कही लिखी हो तो ग्रन्थ का नाम बताये |

3 Likes

रत्नकरण्ड श्रावकाचार में जितनी भी कथाएं आई हैं उन कथाओं का पृथक से प्रकाशन भी हुआ है

ये बृहद द्रव्यसंग्रह में आया अंश है। रत्नाकरण्ड श्रावकाचार जी वाली सभी कथाएं ‘सम्यक्त्व कथा’ नामक पुस्तक में उपलब्ध हैं ये ज्ञात है मुझे।

जैन कथा संग्रह भाग-१ में हैं। सम्यग्दर्शन के आठ अंग में।