विग्रहगतिमें समय

विग्रह गतिमे 1,2,3 और 4 समयमें गति किस प्रकार से होती है ?
कहीं पढनेमे आया था कि संसारी जीव गति परिवर्तन के समय पहले समय में सिद्धशिला की स्पर्शना करता है और दूसरे समय मे नई गति को प्राप्त करता है, क्या यह सच है ?

तत्त्वार्थसूत्र अध्याय - 2
श्लोक - 28

3 Likes

ये तो कहीं पढ़ने में नही आया कि सिद्धशिला का स्पर्श करता है जीव। इसके अलावा अगर जीव horizontally या vertically सीधा कहीं जाए तो 1 समय लगता है, अगर 1 मोड़े वाली जगह जाएगा तो 2 समय, इस तरह आगे आगे समय बढ़ेंगे।

4 Likes

Thank you @Kishan_Shah and @Mitali_Jain

2 Likes