सनमाईका के उपयोग में दोष

क्या सनमाईका के उपयोग में कोई दोष है? अगर हाँ, तो क्या?

सनमाईका, rough लकड़ी surface के ऊपर चिपकाई जाती है जिससे वो smooth हो जाए। सनमाईका को लकड़ी के ऊपर किसी गोंद आदि के माध्यम से चिपकाया जाता है, परंतु rough surface और सनमाईका में फिर भी थोड़ा gap तो रहता ही है जिसमे निरंतर जीव उत्पन्न होते हैं। हम ज्यों ही सनमाईका लगी हुई टेबल आदि पर कुछ भी सामान रखते हैं उससे उस gap में उत्पन्न हुए जीवों का घात होता है ― इसलिए सनमाईका का उपयोग वर्जित है।
7 Likes

लकड़ी को पोलिश pu करा सकते है?