लस्सी खाने में दोष लगता है तो फिर शिखंड खाने में दोष लगेगा या नहीं?

लस्सी खाने मै द्विदल खाने के समान दोष लगता है तो क्या शिखंड खाने में दोष लगता है या नहीं ? कृपया विवरण दे।

हा यह अभक्ष्य है।
दही और शक्कर की मर्यादा 48 मिनिट की है।
आचार्यो ने पांच प्रकार के अभक्ष्य में नशाकारक अभक्ष्य में लिया है।
दही गुड़ का मिश्रण , कॉफी,माखन आदि को नाशकारक अभक्ष्य में आएंगे।
इसका सेवन करने के बाद जीव तत्व चिंतन , शास्त्र अभ्यास याथार्थ रूप से नही कर सकता।

Credit = pt.sachinji manglayatan

6 Likes