व्यवहार नय की परिभाषा मे आए ‘भेदुवयारं / भेदोपचार’ शब्द का अर्थ

ऊपर दिए हुए screenshot मे एक ही गाथा (आचार्य मायिल्ल धवल रचित नय चक्र की गाथा न. २६४) के अनुवाद दिए हुए हैं। द्रव्यस्वभाव प्रकाशक नयचक्र (आचार्य मायिल्ल धवल रचित नय चक्र का प. कैलाश चंद्र जी द्वारा सम्पादन और अनुवाद) और परम भाव प्रकाशक नय चक्र (डॉ. हुकमचंद जी भारिल्ल द्वारा) में इस व्यवहार नय के सामान्य लक्षण को बताने वाली गाथा के अनुवाद में ‘भेद’ और ‘उपचार’ को दो अलग अलग अव्यवों ( ‘का’ और ‘व’ ) से जोड़ा गया है।
दोनो ही अर्थों का (‘भेद का उपचार’ और ‘भेद व उपचार’) अध्यात्म ग्रंथो में बहुलता से उपयोग किया जाता है, परंतु दोनो ही अर्थों को सूक्ष्मता से देखने पर परिभाषा में एक बड़ा अंतर स्थापित हो जाता है।
प्रश्न यह है कि भाषा व्याकरण और भाव, दोनो की दृष्टि में किस अर्थ को मूल अर्थ के रूप में ग्रहण किया जाना चाहिए?

2 Likes

There may be 2 reasons that it’s “भेद का उपचार”:-

  • (व्याकरणगत) There is nothing in the Gatha and Sanskrit sentence which represents “or” like - “अथवा”, “व”, “च” etc.
  • (विषयगत) वस्तु के धर्मो में मुख्यतया भेद करके उपचार किया जाता है।
2 Likes

धन्यवाद, परन्तु एक बात यहां यह है कि इस गाथा को व्यवहार नय के सामान्य लक्षण के रूप में उपोद्धात में कहा गया है। इस कारण जो भी लक्षण सामान्य का बनाया जा रहा है वह विशेष में भी पाया जाना चाहिए। अर्थात ये अर्थ सद्भूत और असद्भूत दोनों में ही घटित होना चाहिए।

1 Like

मुझे भी भेद का उपचार ही लग रहा था लेकिन जब आलाप पद्धति में निश्चय नय की परिभाषा देखते है (in the above screenshot) तो वहाँ भी अभेदानुपचार लिखा है । लेकिन उसका अर्थ - अभेद का अनुपचार - ऐसा तो नहीं कर सकते । वहाँ तो अभेद व अनुपचार यही अर्थ घटित होगा ।

इसलिए भेदुवायारं का अर्थ भेद व उपचार अधिक उपयुक्त है ।

3 Likes

इसमें षष्ठी तत्पुरुष लगाने की बजाय कर्मधारय समास लगायेंगे तो ठीक बैठेगा याने
भेद ही है उपचार ऐसा भेदोपचार
अभेद ही है अनुपचार ऐसा अभेदोपचार

आगम में भेदोपचार, अभेदोपचार, सादृश्योपचार, अभेदवृत्ति आदि अनेक शब्दों का राजवार्तिक, सर्वार्थसिद्धि आदि ग्रंथो में प्रयोग किया गया हैं जहाँ इनका अर्थ भेद और उपचार ऐसे दो शब्द अलग अलग करके नहीं किया जाता. ये द्वंद्व समास करके दो शब्दों को एक नहीं किया गया है बल्कि उसे एक ही अर्थ में लिया है.

5 Likes

ऐसा भी कह सकते है, लेकिन फिर प्रश्न यह होता है कि इसमें तो मात्र सद्भूत व्यवहार नय का ग्रहण हुआ । असद्भूत व्यवहार नय का कार्य भेद में अभेद बताना है, उसका ग्रहण नहीं हो पाया ?

दोनों शब्दों में कोई अंतर नहीं है। 'भेदुपयारं ’ प्राकृत शब्द है और ‘भेदोपचार’ संस्कृत शब्द है। भेदुपयारं इस शब्द में लोप सन्धि हुई है ; अतः भदोपयारं शब्द नहीं बना है, परन्तु विकल्प से ‘भदोपयारं’ यह सन्धि भी होती है । जैसे ‘लोगुत्तमा’ और ‘लोगोत्तमा’ दोनों ही प्रयोग में आते हैं।

भेदुपयारं इसमें द्वन्द्व समास है , व्यवहार नय वस्तु के धर्म का (में) भेद व उपचार करता है।

3 Likes