Spring Onion and Green Garlic

क्या हरी प्याज़ (Spring Onion) एवं हरी लहसन (Green Garlic) में जमीकंद का दोष होता है?

चूँकि दोनो कि ही पत्तियाँ ज़मीन के ऊपर होती है तो दोष नहीं आना चाहिए जैसे मूली की भाजी।

बिलकुल सही है दोनो कि ही पत्तियाँ ज़मीन के ऊपर होती है तो जमीकंद का दोष नहीं है , लेकिन हरे प्याज का सेवन करने से आपके मुंह से प्याज की दुर्गंध आ सकती है। और हरे प्याज खाने के कई फायदे के साथ कुछ नुकसान भी हो सकते हैं गैस, उल्टी और मतली जैसी समस्या ,भरपूर कैल्शियम मात्रा से हृदय संबंधित जोखिम, आदि कारणोंसे उसका कम मात्रामे सेवन हो या बिलकुल भी सेवन ना हो इसलिए त्याग करना ही ठीक है