मुझमें राग नहीं, मुझमें द्वेष नहीं
मुझमें शोक नहीं, मुझमें रोग नहीं
क्योंकि… मैं तो शुद्ध त्रिकाली परमात्मा-2
मैं तो आनन्द का, आनन्द का, आनन्द का धाम।।
क्रोध करना नहीं, मान करना नहीं।
छल करना नहीं, लोभ करना नहीं
क्योंकि… मैं तो शुद्ध त्रिकाली परमात्मा-2
मैं तो आनन्द का, आनन्द का, आनन्द का धाम।।
मैं मोटा नहीं, मैं दुबला नहीं
मैं लम्बा नहीं, मैं नाटा नहीं
क्योंकि. मैं तो शुद्ध त्रिकाली परमात्मा-2
मैं तो आनन्द का, आनन्द का, आनन्द का धाम।।
मैं लड़का नहीं, मैं लड़की नहीं
मैं मम्मी नहीं, मैं पापा नहीं
क्योंकि… मैं तो शुद्ध त्रिकाली परमात्मा-2
मैं तो आनन्द का, आनन्द का, आनन्द का धाम।।
कषाय करना नहीं, पाप करना नहीं
रोग आते रहें, रोग जाते रहें।
क्योंकि…मैं तो शुद्ध त्रिकाली परमात्मा-2
मैं तो आनन्द का, आनन्द का, आनन्द का धाम
मेरा जनम नहीं, मेरा मरण नहीं,
मुझमें भेद नहीं, कोई खेद नहीं
क्योंकि. मैं तो शुद्ध त्रिकाली परमात्मा-2
मैं तो आनन्द का, आनन्द का, आनन्द का धाम