मुझे प्रभूका दर्शन करना - mujhe prabhu ka darshan karna

मुझे प्रभूका दर्शन करना है।
मुझे आत्माका दर्शन करना है।। मुझे ।।

मुझे ज्ञानीकी सेवा करनी है।
मुझे समझ सच्ची करनी है।। मुझेः ।।

मुझे पठन शास्त्रका करना है।
मुझे मोह— अंधेरा हरना है।। मुझेः ।।

मुझे वैराग्य सच्चा करना है।
मुझे संग मुनि का करना है।। मुझे ।।

मुझे संसार से पार होना है।
मुझे झटपट मोक्ष में जाना है। मुझे ।।

4 Likes

It’s written by ब्र. हरिभाई जी, right?