मेरी प्यारी नानी है।
लगती बड़ी सयानी है।
जिनमंदिर नित जाती है।
मुझे संग ले जाती है।
भक्ति में वो रमती है।
ध्यान सदा वो करती है।
स्वाध्याय तो रोज ही करती
मुझको भी समझाती है।
आत्म गीत सुनाती है।
जो सबको सुखदानी है।
मेरी प्यारी नानी है…
1 Like