मंगल भावना | Mangal Bhavna

मंगल भावना

(‘मानव’ छंद)
प्रभु ऐसा दिन कब आये, जिन वच ही मन को भाये।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये।।

विकथाओं से मन भागे, आतमहित की रुचि जागे।
हो करुणा भाव सदा ही, वच झूठ न कहूँ कदापि ।।
पर वस्तु को न चाहूँ, पर वनिता पर न लुभाऊँ ।
भोगों की सामग्री को धन-धान्य नाम पद यश को ।।
न मेरा मन ललचाये, प्रभु ऐसा दिन कब आये।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये।।1।।

प्रतिकूल प्रसंगों में भी, मैं क्रोध करूँ न स्वामी ।
निज परिणामों का ही फल, मानूँ हे अन्तर्यामी ।।
मैं धन-पद-यश को पाकर, नहीं चलूँ कभी इठला कर।
निज कार्य सिद्धि के कारण, छल करूँ न जो दुख कारक ।।
आशा तृष्णा न भाये, प्रभु ऐसा दिन कब आये।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये।।2।।

पर निंदा-चुगली-गाली, मैं कहूँ नहीं दुखकारी।
पर की समृद्धि को लख, मैं करूँ न हा-हा कारी ।।
केवल प्रशस्ति-यश पाने, जिन-वच का करूँ न अपव्यय।
अरु पद-उपाधियाँ पाने, जड़ धन का करूँ न विनिमय।।
हो निजहित की ही चाहत, ऐसा दिन प्रभु कब आये।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये।।3।।

न जिन वच में हो शंका, न विषयों की अभिलाषा ।
न रोगादिक में ग्लानि, न हो कुदेव से आशा ।।
धर्मी के अवगुण ढांकूँ, जिनधर्म में दृढ़ता लाऊँ ।
वात्सल्य हो साधर्मी से, जिनधर्म को मैं फैलाऊँ ।।
जब घर मंदिर बन जाये, प्रभु ऐसा दिन कब आये।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये ।। 4 ।।

हों धर्मायतन जहाँ भी, न मैं अधिकार जमाऊँ ।
बस हो प्रभावना निर्मल, मैं यही भावना भाऊँ ।
हैं जिन मंदिर जिनवर के, जिनमें सहयोग सभी का ।
हो तत्त्वज्ञान की चर्चा, पायें मारग मुक्ति का।।
जिन मंदिर सबको भाये, प्रभु ऐसा दिन कब आये ।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये।।5।।

हो धर्म की घर-घर चर्चा, जिनमंदिर में जिन अर्चा |
हों निशि भोजन के त्यागी, आपस में सब अनुरागी ।।
सबके ही गुण सब देखें, सब आतम सिद्ध स्वरूपी |
मैं एक शुद्ध हूँ ज्ञायक, निर्मम निर्मल-अनरूपी ।।
सबको शुद्धातम भाये, प्रभु ऐसा दिन कब आये ।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये।।6।।

होवे निज में अपनापन, अरु मिटे दुखद कर्तापन ।
मिथ्यामति सब मिट जाये, निज का अनुभव हो जाये ।।
लागे आतम सुन्दरतम, परिग्रह की महिमा हो कम ।
विषयाशा को सब तजकर, निर्ग्रंथ स्वरूप को धरकर ।।
आनंद अतीन्द्रिय आये, प्रभु ऐसा दिन कब आये ।
निज शुद्ध स्वरूप निरखकर, निर्ग्रन्थ स्वरूप सुहाये।।7।।

Artist - आ० पं० राजकुमार जी शास्त्री, उदयपुर।

3 Likes