Language same कैसे?

शास्त्रो मे विदेह क्षेत्र आदि या पूरे लोक सभी जगह के नाम हिन्दी मे है। तो भाई अगर हम 1km दूर जाते तब भी भाषा बदल जाती । यहा तो तीन लोक की बात कर रहे। वहा क्या हिन्दी मे नाम होते होगे।

Sanskrit is a universal language, it is used in all of the heavens and the name of akratim structures are based on it.

हो सकता है मै गलत हु, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि जो नाम(संज्ञा, Noun) होते है वो किसी भाषा के नहीं होते. जैसे आपका नाम अंकित है, आप हिंदी में “अंकित” लिखते है. English में भी आप Ankit ही लिखते हो. मानलो कल आप कोई नयी भाषा सीख लो तो आप नाम तो अपना उस भाषा में भी अंकित ही लिखोगे ना.

2 Likes

Exactly वोई तो। अब वहा कैसी language use होती। मेरी शंका ही ये है।